29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT के युवक से झपटा था मोबाइल फोन, 3 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया उनकी टीम ने शुक्रवार को पानीपत जेल में बद फोन झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित रमन व पंकज निवासी मूनक करनाल व सतबीर निवासी रेर कला पानीपत को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन के पुलिस रिमांड के दौराना गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने मई में थाना पुराना औधोगिक क्षेत्र के अंतर्गत असंध रोड सब्जी मंडी के पास एक युवक से फोन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। फोन झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औधोगिक में हैप्पी पुत्र मंगल निवासी गांधी कालोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

हैप्पी ने थाना पुराना औधोगिक पुलिस को दी शिकायत में बताया था की वह 10 मई को असंध रोड पर संब्जी मंडी के नजदीक गाड़ी को लाक करने के साथ ही फोन पर बात कर रहा था। इसी दोरान पीछे से बाइक पर आए अज्ञात युवक झपट्टा मारकर उसका फोन छिनकर ले गए। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया झपटा गया उक्त मोबाइल फोन तीनों आरोपितों के कब्जे से बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपितों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 1 एक लाख का फरार इनामी मोस्टवांटेड काबू

Voice of Panipat

रिचार्ज महंगे होने पर अब BSNL ने सभी कंपनियों को छोड़ा पीछे, पढिए रिचार्ज प्लान

Voice of Panipat

PANIPAT मे किन्नर से धोखा, पहले प्यार, शादी फिर करवाया जेंडर चेंज, अब हड़पे पैसे-गहने, मारपीट भी की, मामला दर्ज

Voice of Panipat