वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- चोरी करने के 4 आरोपियो से बरामद किए 15 हजार रुपए व भेजे जेल ।सीआईए-1 इन्चार्ज इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया की चार आरोपियो. इन्द्रवीर उर्फ कासीम अली उर्फ हैदर अली पुत्र नाथी राम उर्फ मोहम्मद अली उर्फ ईलियास वासी गाँव मेसी माजरा थाना सदर पेहवा जिला कुरूक्षेत्र हाल किरायेदार शिव कालौनी करनाल, पारस भल्ला पुत्र बलजीत भल्ला वासी 6-सी/4769, गली न. 1 शिव कालौनी करनाल, थाना राम नगर जिला करनाल, मनीष उर्फ मोन्टीपुत्र सुरेश पाल वासी गंगा राम कालौनी नजदीक सरस्वती स्कूल, कच्ची काबडी फाटक पानीपत थाना पुराना आधयौगिक पानीपत, सुभाष पुत्र अजब सिंह वासी फुलकनी थाना कोतवाली जिला ईटावा यू. पी. हाल किरायेदार मकान सोनू कुण्डू गंगा राम कालौनी नजदीक सरस्वती स्कूल कच्ची काबडी फाटक पानीपत को माननीय न्यायालय से थाना सैक्टर 13-17 के मु0 न0 276 दि0 19/09/2021 धारा 457,380 IPC थाना sec 13/17 पानीपत के मुकदमा मे 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए थे ।
जो दौराने तफ्तीश आरोपियो से चोरी किए गए 15 हजार रुपए बरामद किए गए है । आरोपीयान पर पहले भी कई चोरी के अपराधिक मुकदमे पानीपत जिला में दर्ज रजिस्टर है । राजपाल सिह ने बताया कि दिनांक 18/19.09.21 की रात को आरोपियान ने सेक्टर 13-17 गंगा एनक्लेव पानीपत निर्माणाधीन मकान से पानी व बिजली फिटिंग का सामान चोरी करके ले गये थे जो दिनांक 15-11-2021 को सी.आई.ए-1 पानीपत ने आरोपियान को अदालत पानीपत से गिरफतार करके आरोपीयान को पेश अदालत करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था दौरान ने पुलिस रिमांड आरोपीयान से वारदात बारे पूछताछ करके 15 हजार रुपए बरामदगी की गई जो आरोपीयान को माननीय न्यायलय मे पेश करके जेल मे भेज दिया गया..
TEAM VOICE OF PANIPAT